Posts

Showing posts with the label Life

किस्से कहूँ

Image
कुछ पल हैं जो मुस्कुराहट मांगते हैं, कुछ लम्हें जो बस संग चलना चाहते हैं। ज़िंदगी यूँ तो रोज़ कुछ न कुछ कहती है, पर हर बात को सब समझ नहीं पाते हैं। चाय की चुस्की में बीते दिन याद आते हैं, ट्रैफिक में फँसे ख्वाब भी मुस्कराते हैं। कुछ अपने हैं जो दूर सही, पर दिल में अब भी पास से लगते हैं। कभी मोबाइल स्क्रीन से बातें कर लीं, कभी खिड़की से आती हवा से दिल हल्का कर लिया। हर चीज़ में एक साथी तलाशा, हर बात में थोड़ा सुकून पा लिया। मन तो करता है लिख दूँ सब कुछ कहीं, या कह दूँ किसी को यूँ ही चलते-चलते। फिर रुकता हूँ, सोचता हूँ — सोचता हूँ कुछ किस्से कहूँ, फिर सोचता हूँ किस से कहूँ।

बेरोजगार हूँ साहब

सवाल ये हैं कि- ये सादा हुलिया खाली जेब बढ़ी हुई दाढ़ी उदास चेहरा माथे पर सिकन आंखों में आश जेहन में बहुत से सवाल लिए क्यों घूमते हो? जवाब- बेरोजगार हूँ साहब यही सब कमाया है -शिvam☺️ ©Shivam

मुस्कुराना जरूरी है.❤

Image
ये बात इस पर है कि आप समस्याओं में भी मुस्कुरा सकते है लेकिन आप मुस्कुराते नहीं है क्यूँकी आप समस्याओं से घिरे हुए है....मुस्कुराइए मुस्कुराना बेहद जरूरी है. प्रिसिद्ध वेब सीरीज "दी फॅमिली मैन" देख रहा था यूँ तो देख चूका हूँ इस बार दूसरी दफा देख रहा हूँ  उसमे श्रीकांत तिवारी के जीवन में कितनी समस्याएं थी ये तो आपने ध्यान ही दिया ही होगा....उसकी पत्नी से उसकी नोक-झोंक होती रहती है...उसका लड़का उसे ब्लैकमेल करता रहता है...बेटी उसका फ़ोन नहीं उठाती. वो परिवार को समय देने के लिए अपनी एजेंट वाली जॉब छोडकर 9-5 कॉर्पोरेट जॉब करना स्टार्ट कर देता है....उसकी लाइफ में इतनी सारी समस्याएं होने के वाबजूद भी उसके चेहरे की मुस्कान नहीं गयी. समस्याएं बड़ी नहीं होती, उन्हें बड़ा हम बनाते हैं. इसलिए समस्याओं को बड़ा नही खुद को बड़ा बनाइये समस्याओं के सामने और उनका मुस्कुरा कर सामना करो. ज़िंदगी है तो दिक्कतें भी आएंगी और इन्ही दिक्कतों का सामना करने के बाद इंसान मजबूत और नए नए अनुभव सीखता है जो जीवन जीने में काफ़ी हद तक मदद करते हैं. हम ज़्यादा कुछ नहीं हो तो फिल्मी दुनिया की कुछ चीज़ें तो असल दुनिया मे...

सालों जिये लम्हो में से कुछ यादें उठा ली, लफ़्ज़ों में पिरोया तो किस्सा बन गया।

  सालों जिये लम्हो में से कुछ यादें उठा ली, लफ़्ज़ों में पिरोया तो किस्सा बन गया। याद है वो लाइब्रेरी की क्लास जाते वक्त लाइन लगाते थे, सारे दोस्त ग्रुप बनाकर एक ही टेबल पर बैठ जाते थे। याद है कंप्यूटर क्लास जहाँ जाने से पहले जूते उतारा करते थे, टीचर को अनसुना करके अपने मन की चीज़ें चलाया करते थे। याद है...... लंच में पेड़ के नीचे नींबू पानी बनाना... टीचरों के मना करने पर भी quaters में जाके लंच खाना...... छुट्टी के टाइम नारे लगाना याद है जब स्कूल में थे हम।। अपना भी अलग बैंड था बोतल माइक,किताब को हारमोनियम गाने को एक से एक सिंगर और तबले के नाम पर सिर्फ बेंच था क्लास में पीछे बैठ के ना जाने कितने खेल खेले थे, बुक क्रिकेट,चिड़िया उड़ और उड़ाने के नाम पर क्या क्या उड़ा देते थे। अपनी वो क्लास,अपना वो प्लेग्राउंड सब पीछे छूट गया है, याद है वो पहला दिन? जब रोते हुए स्कूल गए थे हम। जो स्कूल बेकार लगता था उसी की याद आती है..., जब देखते किसी को स्कूल जाते हुए तो आंखे भर आती है। याद है जब स्कूल में थे हम जाते जाते हम इतना ही कहेंगे स्कूल की क्लास में तो नही, एक दूसरे की यादों में जरूर रहेंगे हम।। ...