जीवन का सुकून
डिलीट करें, अनफॉलो करें, अनफ्रेंड करें, ब्लॉक करें, या मिटा दें ऐसे किसी भी व्यक्ति से या किसी ऐसी चीज़ से खुद को डिसकनेक्ट करले जो आपसे आपकी शांति, आपका प्रेम और आपकी ख़ुशी आपसे छीन रहा हो, और ऐसा केवल सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी करें क्योंकि आपको अपने आस-पास ऐसे लोगों की कतई जरूरत नही है जो आपको खुश और बढ़ता हुआ नहीं देख सकते |
बाकी जिंदगी मजे से जियें लोग तो आते जाते रहते है लेकिन आप कहीं नही जायेंगे| अपने आत्मसम्मान और अपनी मार्जियों के मुताबिक जियें लोगों का काम है लोग तो कहेंग ही|
बाकि मस्त रहिये स्वस्थ रहिये.....!!💗

Comments
Post a Comment