*टहलते-टहलते*


आज लाइट नही है तो छत पर टहलने आया और क्या देखा कि चाँद अकेले अपनी महफ़िल में खुश है।

आज बाकि दिनों के मुकाबले आज कुछ ज़्यादा चमक है चाँद में।
ऐसा तब होता है जब आप ये समझ लेते हो कि आपके पास लोगों की भीड़ होकर भी आप अकेले हो इसलिए आप उनके बीच में तो खुश रहते ही हो बल्कि इसके साथ साथ आप उनकी गैरमौजूदगी में भी आप खुद को ऐसा ही पाते है जैसा उनके बीच।

लेकिन कहीं न कहीं ये भी ठीक नही समझता मैं क्योंकि आपके पास कुछ ऐसे लोगों का होना ज़रूरी है जो आपको दिन में दो-तीन बार कॉल करें बिना किसी वजह के इनमे आपका मित्र हो सकता है आपका कोई प्रिय भी हो सकता। जैसे कि में अभी अपने दोस्त से ये लिखते लिखते बात कर रहा हूँ।
आप भी कीजिये अच्छा लगेगा खुद को थोड़ा हल्का महसूस करेंगे

Comments

  1. भाई हमारे पास ऐसा कोई नही है यहां सब मतलब से पूछने वाले है

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपके लिए हम है भाई

      Delete
  2. बहुत खूब शिवम भाई❤

    ReplyDelete
  3. भाई इतना दुख्यत स्मरण हो रहा है

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

घिबली ट्रेंड और सॉफ्ट लॉन्चिंग: प्यार का नया सिनेमाई अंदाज़

किस्से कहूँ

मन उलझा हो... तो मैं रेलवे स्टेशन चला जाता हूँ