सूरत और सीरत
सुंदरता सूरत में नहीं सीरत में होती है और सीरत का श्रृंगार , शुद्धता, सरलता, और शीतलता से होता है और सूरत नज़रों का धोखा है, और सीरत जीवन संवारने का मौका है, सूरत तब तक सुंदर है जब तक हम पर नज़र है और सीरत अमर है, सूरत एक दिन खाक में मिल जानी है लेकिन सीरत हमेशा के लिए दिलों में खिल जाती है, इसलिए सूरत को नहीं सीरत को संवारिये और अपनों के दिलों में अपनी जगह बनाइए.. बाकी कान्हा जी देख लेंगे.❤️
✍️ शिवम् ( #_shivvaam_ )
Comments
Post a Comment