Posts

पुराने घर

Image
आज सोशल मीडिया(instagram) इस्तेमाल कर रहा था तभी एक पोस्ट दिखी जिसमें ये तस्वीर थी और पूछा था कि आपके यहाँ इसे क्या कहते हैं? पुराने घरों में ये सामान रखने का सर्वसुलभ स्थान होता था..अब नए घरों में इसकी जगह ड्रेसिंग टेबल और डिज़ाइनर अलमारियों ने ले ली है। इसको हमारे यहाँ आम भाषा में 'आरो' कहते हैं. जिसे अभी नए मकानों में अलमारी बनाई जाती हैं उसी तरीके से इसके लिए जगह छैक(छोड़) देते थे. अब आप बताइए आपके यहाँ इसे क्या कहते हैं? © Shivam Pandit   #_shivvaam_

स्कूल और यादें

Image
आज शाम जनरल स्टोर पर गये रतलामी सेव लेने, सेव भाजी खाने का मन था आज वहाँ हमे हमारी प्रिय आलू भुजिया रखी दिखी जिन्हें हम अपने स्कूल के समय में जब हम 11वीं और 12वीं में थे तब अधिकतर खाया करते थे. इसे देखकर खाने का मन हुआ और रतलामी सेव के साथ-साथ एक पैकेट इसका भी ले ही लिया. जब 11वीं और 12वीं में थे तब जब भी क्लास से बाहर जाना होता था या ब्रेक होता था तब हम सबसे पहले सलीम अंकल के पास पहले जाते बाकि जगह बाद में और यूँ मान लीजिये की एक पैकेट और लोग 8 जैसे मंदिर में ठाकुर जी का प्रसाद मिलता है उसी तरीके से हम सब आलू भुजिया खाते किसी को मिल गई तो ठीक वरना एक दुसरे से छीन रहें हैं किसी को बाद में खाली पैकेट दे देते थे. लंच के साथ जब तक आलू भुजिया न खाते तब तक हमारा लंच पूरा सा ही नही लगता था. एक व्यक्ति जाता और आलू भुजिया की एक दर्जन वाली पूरी लाइन गले में माला बनाकर ले आता था और फिर होती थी एक पैकेट पाने के लिए जंग-ए-आलू भुजिया. आज ये देखकर स्कूल, कॉरिडोर, फिजिक्स लैब, क्लासरूम, काल्समेट्स, और आलू भुजिया सब याद आ गये और सबसे ज्यादा टीचर जो पढ़ाने के साथ साथ फील करवा देते थे. उनके समझाने के उदा...

जिंदगी

ज़िन्दगी में कोई अच्छा लगे, भले ही ज़िन्दगी के किसी भी मोड़ पर उसे साथ ले लीजिए, या फिर उसके साथ हो लीजिये, दुनिया से बचकर सही वक्त बिताइए उसके साथ वरना अंत मे एक काश और एक मलाल रह जाएगा साथ.❤️

राधे कृष्ण

Image
कृष्ण के कई रूप थे...चाहे वो नटखट बालगोपाल हों, माखनचोर हों, मुरलीधर हों, गिरधारी हों, कंस के काल हों, कुरुक्षेत्र में अर्जुन के सारथी हों या फिर गीता के उपदेशक... कृष्ण के बगल में चाहे हमेशा रुक्मणि और सत्यभामा रहीं हों, उनके हृदय में सिर्फ राधा ही बसती हैं...इसीलिए तो जब उद्धव जी जब विद्या को सर्वश्रेष्ठ बता रहे थे और अध्यात्म के गीत गा रहे थे कृष्ण के सामने, तब कृष्ण उन्हें प्रेम समझाने का प्रयास कर रहे थे, और बोले कि 'मोहे बृज बिसरत नाहीं उद्धव भैया'... जब उद्धव जी ने कृष्ण के नेत्रों से झरते हुए आंसू देखे, और पूछा कि ऐसा क्या है खास है प्रेम में; तो कृष्ण ने क्या कहा मालूम नहीं, लेकिन एक गीत है जो शायद कृष्ण का जवाब हो: "ये तो प्रेम की बात है ऊधौ, बंदगी इतनी सस्ती नहीं है... यहाँ दम-दम में होती है पूजा, लौ लगाने की फुर्सत नहीं है" आप में से कइयों ने सुना होगा, जिन्होंने नही सुना; वो कम से कम एक बार जरूर सुनें. आज एक बात महसूस की कान्हा अपने भक्त को कब निराश नही देख सकते. राधा के बिना कृष्ण का कोई मोल नहीं हैं, और राधे-कृष्ण में ही सम्पूर्ण संसार का सार है जो सिर्...

#दिन_ढ़लते_ही

Image
ये हमें आज डाक द्वारा प्राप्त हुआ. ये दो पेंटिंग्स मेरे लिए बड़े ही प्रेम और स्नेह से बनाई गई हैं. जिन्हें देखकर मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा हैं. इन्हें भेजा हैं हमारी शिक्षिका श्रीमती विजयता जादौन की सहकर्मी श्रीमती सुजाता मैम ने हैदराबाद से. आज सुबह सुबह पोस्टमैन भाईसाहब हमें देकर गए..जब से मुझे मालूम हुआ कि ये आने वाला है डाक से तब से ही बेहद उत्साहित और जिज्ञासा हो रही थी आखिर क्या होगा. आज सुबह जैसे ही मिला सारे काम छोड़कर बड़े ही उत्साह से पोस्टमैन के पेपर पर हस्ताक्षर किए और उन्हें सहृदय धन्यवाद कहा और बड़े ही नाजुक और तहरीर से खोला...जैसे जैसे टेप और पैकिंग खुल रही थी उतना ही मैं जिज्ञासा से और भरता जा रहा था.. इन्हें देखकर बहुत ही खुशी हुई और अच्छा भी लगा कि मेरे काम को सराहा गया और उन्होंने न केवल सराहा बल्कि अपने प्रेम से परिपूर्ण मुझे डाक भेजी. इसमें विशेष बात यह है कि मैं और आदर्णीय मैम जिनसे न कभी मुलाक़ात हुई और न ही बात. यह उपहार सदैव मुझे याद रहेगा. मैं इससे ज़्यादा और कुछ नहीं कह पाउँगा, मुझे जो आज महसूस हुआ वह इसके जरिये आपके साथ साँझा कर रहा हूँ मैं श्रीमती विजयता एवं ...

बारिश और भुट्टे का साथ

Image
आज शाम को मित्र के साथ था. वहाँ भुटिया(भुट्टा) वाला खड़ा था और साथ में हल्की हल्की बारिश की फुन्हार पड़ रही थी....हमारा भी मन हो आया खाने का, बारिश के मौसम में कुछ गरमा-गरम खाने का मन करे तो सबसे पहले याद आती है भुट्टों की। बारिश की बूंदों का आनंद लेते हुए गर्म सिके हुए भुट्टों का स्वाद शायद ही किसी को नापसंद हो, ताजा नर्म और गुलाबी पीले भुट्टे बरबस ही मन मोह लेते हैं और अगर उन्हें जब आप सिंकते हुए देखते हैं तो उसकी खुशबू आपको दीवाना बना देती है। नींबू नमक के साथ इनका स्वाद और बढ़ जाता है।

#दिन_ढ़लते_ही ◆【पतंग, जीवन】◆

Image
मैं छत पर था आज मौसम काफ़ी खुशनुमा था हल्की-हल्की ठंडी हवा चल रही थी, और आसपास की छतों पर लड़के पतंगे उड़ा रहे थे. उन्ही में से एक पतंग मेरी छत पर आ गिरी. पतंग उड़ाना भी एक कला है जिस कला से मैं वंचित हूँ. अगर पतंग की डोर कच्ची होती हैं, तो जमीं पर आके तुरंत गिर जाती हैं. उसी तरह से मनुष्य के जीवन का डोर भरोसे और उम्मीद के सहारे पर चलता हैं. अगर भरोसा टूट जाता हैं तो उसकी हालत पतंग की तरह हो जाती हैं. इसलिए पतंग यह एक जीवन जीने की कला सिखाता हैं. #_shivvaam_ ✍️ शिवम् ( Shivam Pandit ) Image Clicked by - Me